Breaking News

फेसबुक की मदद से बाली पुलिस ने सुलझाई कराटे खिलाड़ी की मौत की गुत्थी

फेसबुक की मदद से बाली पुलिस ने सुलझाई कराटे खिलाड़ी की मौत की गुत्थी


– पूर्व बर्दवान के गलसी से आरोपी हुआ गिरफ्तार
हावड़ा. बाली में राष्ट्रीय स्तर की कराटे खिलाड़ी व आठवीं कक्षा की छात्रा की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर किशोरी को ब्लैकमेल करने का आरोप था. मामले की जांच में उतरी पुलिस के पास आरोपी का कोई पता नहीं था. चूंकि आरोपी फेसबुक के माध्यम से किशोरी को ब्लैकमेल करता था. इसलिए आरोपी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए बाली पुलिस ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक के हेडक्वार्टर से संपर्क साधा और आरोपी के बारे में पूरी जानकारी निकाली. आरोपी की सारी जानकारियां मिलते ही मंगलवार की रात को पुलिस ने उसे पूर्व बर्दवान के गलसी से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार आरोपी को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
क्या है घटना-
बाली गर्ल्स हाइ स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय किशोरी व 19 साल के सन्नी खान की दोस्ती फेसबुक के जरिये से हुई थी. दोस्ती परवान चढ़ी और इसी बीच किशोरी ने अपनी कुछ तस्वीरें सन्नी के साथ साझा कर दी. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें आपत्तिजनक हालत में थी. कुछ दिनों बाद किशोरी को पता चला कि सन्नी विवाहित है. यह जानते ही उसने खुद को उससे अलग करना शुरू कर दिया, लेकिन सन्नी को यह मंजूर नहीं था. वह किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा. उसने धमकी दी कि दोस्ती तोड़ने से वह सारी तस्वीरें वायरल कर देगा. चार जुलाई को उसने फिर से तस्वीर वायरल करने की धमकी दी. धमकी से तंग आकर पांच जुलाई की शाम उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खुदकुशी करने के पहले किशोरी ने अपने मोबाइल का पासवर्ड अपनी हथेली पर लिख दिया था. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू की. किशोरी के फेसबुक अकाउंट से सन्नी खान का नाम पुलिस को मिला. पुलिस ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक हेडक्वार्टर से संपर्क साधा और सन्नी खान के फेसबुक अकाउंट से संबंधित सारी जानकारियां मांगी. जानकारियां मिलते ही पुलिस पूर्व बर्दवान पहुंची और गलसी से उसे गिरफ्तार कर लिया.

आज हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया था जहां माननीय अदालत ने 14 दिनों की जेल हिरासत मैं भेज ने का निर्देश दिया है।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *