बिहार बीएड एडमिशन के लिए आवेदन 25 अप्रैल से, परीक्षा तिथि भी घोषित- राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड कालेजों में नामांकन के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। बीएड में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो रही है।
बिहार बीएड एडमिशन के लिए आवेदन 25 अप्रैल से
जानकारी के लिए आपको बता दें की स्टूडेंट्स को पहले एंट्रेंस परीक्षा देनी, एंट्रेंस परीक्षा यानि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के परिणाम के बाद ही मेरिट के आधार पर राज्य के सरकारी और गैर सकारी बीएड कॉलेजो में प्रवेश लिए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई
बिहार बीएड सेशन 2022-24 के लिए उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं जो 25 अप्रैल से शुरू हो रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें की आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई है। 17 मई से पहले आप आवेदन करें अन्यथा आपको विलम्ब शुल्क देना पड़ सकता है। विलम्ब शुल्क 500 के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई है, उसके बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
संभावित प्रवेश परीक्षा 23 जून को
आवेदन तिथि के साथ साथ प्रवेश परीक्षा की भी तारीख जारी की गई है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 23 जून है। इस पूरी प्रक्रिया पर जानकारी नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को दी।
नौ जून से डाउनलोड होगा प्रवेश पत्र
वहीं प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को कैंडिडेट नौ जून से डाउनलोड कर सकेंगे। 23 जून को प्रवेश परीक्षा होनी है जिसके 60 दिनों के भीतर परिणाम प्रकाशित कर दिया जायेगा। वहीं इंटीग्रेटेड बीए बीएड प्रवेश परीक्षा पर निर्णय अभी नहीं लिया गया है