Petrol Rate Increased: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का दुनिया भर में असर पड़ रहा है, कई देशों की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार प्रभावित हो रहे है. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी के साथ घरेलू बाजार में अब ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी दिखाई देना शुरू हो गई है. हाल ही में भारत में ईंधन के दामों में आई तेजी से CNG के दाम भी बढ़ गए है।
अगर आप सीएनजी कार चलाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. क्रूड ऑयल और बहुमूल्य धातुओं की कीमतों के उछाल के बाद अब सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. माना जा रहा है कि सीएनजी के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांच राज्यों में चुनाव के चलते काफी वक्त से पेट्रोल डीजल की कीमत नहीं बढाई गई है. जबकि क्रूड ऑयल के दाम तेजी से बढ़ रहे है।