पूर्णियां कॉलेज स्थित महर्षि मेंही सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में होली का रंग भी दिखा और शिक्षा को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० राजनाथ यादव, सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णियां कॉलेज के प्राचार्य डा0 मोहम्मद कमाल मौजूद थे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कॉलेज के प्रिंसिपल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं मंच संचालन देवनारायण यादव ने किया। गणमान्य अतिथियों का अंगवस्त्र और बुके देकर स्वागत किया। विश्वविद्यालय में शिक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। भवनों का निर्माण एवं शिक्षा के क्षेत्र में कैसे विकास हो इस पर भी सबों ने अपनी बातों को रखा। वहीं पूर्णियां कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज में बहुमुखी विकास को लेकर सांसद संतोष कुशवाह के समक्ष कई मांगों का प्रस्ताव रखा। डा0 रामदयाल पासवान ने होली के गीत पेशकर समां बांध दिया। पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा विश्वविद्यलय के वस्तुस्थिति एवं भवनों के निर्माण और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूर्णियां विश्वविद्यालय में खेल – कूद से संबंधित मसले को लेकर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद संतोष कुशवाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णियां विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पूर्णियां कॉलेज प्रशासन द्वारा समस्याओं से अवगत कराया गया है इन सभी समस्याओं से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया। सभी लोगों ने फूल की पंखुड़ियां बिखेर रंगो का त्योहार होली का उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रो ( डॉ ) सीके मिश्रा , नवनीत कुमार , प्रकाश रंजन ( डीन ) , मनोज सेन , गौरी कांत झा , सुनील कुमार , इस्तियाक अहमद , ज्ञानदीप गौतम, छात्र नेता राजू कुमार मंडल , माणिक , आलम , पिंटू कुमार , अंकित झा , आशीष आंनद , अनिस कुमार , अभिषेक कुमार , निसार आलम , आकाश शर्मा , अमन, सूरज , रमीज , दिलखुश , कृष्ण ,संतोष , राजा , सोनू , छात्रा में रामा कुमारी भगत , पूजा , प्रियंका सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …