हावड़ा : पुरुलिया जिला के झालदा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद तपन कांदू की हत्या के विरोध में सोमवार को राज्य में अलग -अलग जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पथारोध किया गया। इसी कड़ी में हावड़ा थाना अंतर्गत मध्य हावड़ा के मल्लिक फाटक में 29 वार्ड कांग्रेस कमिटी की ओर से शाम साढ़े पांच बजे पथावरोध किया गया। इसका नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष मानस बनर्जी ने किया। प्रदर्शनकारी तपन कांदू के हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस पथावरोध के कारण शिवपुर की ओर जीटी रोड और नेताजी सुभाष रोड में वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। इस जाम में सहकारिता मंत्री अरुप राय की कार भी अटक गयी। बाद में उन्हें किसी तरह जाम से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने पर लगभग एक घंटे के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव संदीप जायसवाल, 29 के कांग्रेस अध्यक्ष गणेश चौधरी, मिंटू खांड़ा, प्रणव खां, पार्थ प्रतीम घोष, आनंद दास सहित कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …