हावड़ा –हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छ पर लिलुआ थाना अंतर्गत चमड़ैल के नजदीक भयावह बस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। इस घटना में घायलो को हावड़ा जिला अस्पताल में 13 लोगों को लाया गया ।जिसमें एक की मौत हो गई वही पांच गंभीर रूप से घायल हैं, कुछ लोगों को मामूली चोटे लगी है ,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया जाएगा वहीं इस घटना में किसी का पैर कट गया तो किसी के हाथ तो किसी के चेहरे पर काफी गंभीर चोटे आई हैं ,घटना की जानकारी मिलते ही लिलुआ थाना पुलिस व यातायात पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां इनका इलाज किया जा रहा है, आरामबाग से कोलकाता की ओर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण यह घटना घटी है। जब यह सरकारी बस यात्रियों से भरी हुई आरामबाग से कोलकाता के लिए जा रही थी तो लिलुआ थाना अंतर्गत चमड़ैल के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छ पर खरी डंपर से जा टकराई ,डंपर के पीछे जोरदार टक्कर लगने के कारण बस का बायां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।इस कारण कारण बस के बाएं और बैठे यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए।
Check Also
मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत
मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …
Baat Hindustan Ki Online News Portal