हावड़ा से राज साव कि रिपोर्ट

हावड़ा : उत्तर हावड़ा सल्किया स्विमिंग एसोसिएशन के तरफ से क्लब परिसर में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां काफी लोगों ने स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य परीक्षण सेवा का लाभ उठाया । वहीं इस मौके पर मालीपंचघारा थाना के ओ सी अमित कुमार मित्रा एवं वेस्ट बंगाल मुक्काबाज संगठन के सभापति बाबू बनर्जी एवं क्लब के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे। क्लब द्वारा मालीपंचघारा थाना के ओसी अमित कुमार मित्रा को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
Baat Hindustan Ki Online News Portal