हावड़ा : पेट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव संदीप जायसवाल समेत पार्टी के दूसरे नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हावड़ा मैदान के मेट्रो चैनल पर जमकर प्रदर्शन किया। संदीप जायसवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी गलत नीतियों के कारण आज पेट्रोल -डीज़ल व रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी इसके लिए जिम्मेदार है। राज्य सरकार पेट्रोल व डीज़ल पर लगनेवाली सेस टैक्स को कम नहीं कर रही जिसका प्रभाव नित्य जरुरत की वस्तुओं पर भी पड़ा है। दवा महंगी हो गयी है। आज खाने की हर वस्तु महँगी हो गयी है। सरसों तेल की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर जा पहुंची है। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ यह प्रदर्शन लगभग डेढ़ घंटे तक चला। प्रदर्शनकारी गैस सिलिंडर, स्कूटी व दवा के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इस मौके पर हावड़ा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रणव खां, वार्ड 29 के अध्यक्ष गणेश चौधरी, नीरज राय, आंनद कुमार दास, आशीष हेला, अभिजीत सिंह, अमन जायसवाल व जगन्नाथ दास सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …