कोलकाता : बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 153वीं वाहिनी के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तस्करी के प्रयासों को नाकाम कर 17 किलोग्राम चांदी के साथ बुधवार को दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तस्कर चांदी के आभूषणों को सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था। 153वीं वाहिनी के कमांडेंट जवाहर सिंह नेगी ने बताया कि यह घटना बीएसएफ की सीमा चौकी घोजाडांगा अंतर्गत उत्तरपाड़ा गांव की है, जब बल के खुफिया शाखा की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 11 बजे दोनों तस्करों को दबोचा गया। यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जीरो लाइन से एकदम सटा हुआ है। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि जब्त चांदी का वजन 16.99 किलोग्राम है और इसका भारतीय बाजार में मूल्य करीब 12 लाख 14 हजार 837 रुपये है। गिरफ्तार तस्कर का नाम मोस्तकीन सरदार (23) और कार्तिक राय (47) है। दोनों घोजाडांगा के उत्तरपाड़ा गांव का ही रहने वाला है। कमाडेंट नेगी ने बताया कि चांदी की तस्करी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद कंपनी कमांडर ने एक टीम बनाकर तुरंत संदिग्ध स्थान पर भेजा। इस दौरान मोस्तकीन सरदार किसी तस्कर से चांदी लेकर कार्तिक राय के घर के पास पहुंचा था। उसने चांदी को घर के बाहर घास में छिपा दिया और मौका मिलने पर इसे कार्तिक राय बांग्लादेश में पार करा देता। इससे पहले सतर्क जवानों ने दोनों को कार्तिक के घर के बाहर ही दबोच लिया। जब्त चांदी के साथ दोनों तस्करों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय, घोजाडांगा को सौंपा जा रहा है। इससे पहले बीएसएफ दोनों से पूछताछ कर तस्करी गिरोह में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

कमांडेंट ने जवानों की थपथपाई पीठ, कहा- नहीं होने देंगे तस्करी
इधर, इस उपलब्धि पर कमांडेंट नेगी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने जवानों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी के इलाके से किसी सूरत में तस्करी नहीं होने देंगे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal