हावड़ा से राज साव की रिपोर्ट

हावड़ा: घुसड़ी चाड़ा शक्ति पीर साहब बाबा का सालाना उर्स मुबारक 20 तारीख शुक्रवार को मनाया जाएगा। बाबा का मजार हावड़ा मे 146 जे एन मुखर्जी रोड चाड़ा शक्ति पीर बाब मजार के नाम से जाना जाता है।

मजार के खादीम अनवर अली कादरी ने कहा कि दो साल से कोरोना के कारण सैयद मीर शक्ति पीर रहमतुल्लाह अल्लेहे बाबा का उर्स मुबारक उत्साह नहीं हो पाए। इसलिए इस साल उर्स पाक पूरे धूम धाम हर्षोल्लास के साथ 20 मई के दिन जुमेरात को मनाया जाएगा। बाबा का उर्स का प्रोग्राम 19 मई से शुरू हो जाएगा।मिलादुन्नबी सल्ललाह व सल्लम का प्रोग्राम रखा गया है असरबाद चादरपोशी शाम 5 बजे और शमा महफिल रात 10 बजे। मजार कमेटी सदस्य इमाम हाफिज इम्तियाज आलम,कादरी अनवर अली, मौलाना सफ्रुद्दीन रिजवी।
Baat Hindustan Ki Online News Portal