Breaking News

लहेरियासराय-सहरसा के बीच 3 जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का होगा नियमित परिचालन, जानें टाइम टेबल और स्टॉपेज

Indina Railways News: लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर-निर्मली-आसनपुर कुपहा-सरायगढ़ -सुपौल के रास्ते 3 जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 8.5.2022 से नियमित रूप से किया जाएगा. इसके लिए समय सारणी व स्टॉपेज के नाम भी जारी कर दिये गए हैं. आप यहां देख सकते हैं कि तीनों जोड़ी ट्रेन सहरसा व लहेरिया, दोनों ही ओर से ट्रेन कब खुलेगी और किन स्टेशनों पर रुकेगी

 

बिहार – कोसी, कमलांचल और मिथिलांचलवासियों के लिये आज का दिन पावन है. भारतीय रेलवे सहरसा से दरभंगा के बीच 7 मई से ट्रेन सेवा की शुरूआत करने जा रही है. रेल मंत्रालय की इस पहल से रेल नक्शे पर 88 साल बाद बंटा हुआ मिथिलांचल एक हो जाएगा. इससे इस इलाके के लिये विकास के रास्ते की शुरूआत होगी. यहां ट्रेन शुरू होने से दरभंगा और कोसी प्रमंडल के लगभग ढाई करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

 

लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर-निर्मली-आसनपुर कुपहा-सरायगढ़ -सुपौल के रास्ते 3 जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 8.5.2022 से नियमित रूप से किया जाएगा. इसके लिए समय सारणी व स्टॉपेज के नाम भी जारी कर दिये गए हैं. आप यहां देख सकते हैं कि तीनों जोड़ी ट्रेन सहरसा व लहेरिया, दोनों ही ओर से ट्रेन कब खुलेगी और किन स्टेशनों पर रुकेगी.

 

 

तीन जोड़ी ट्रेनों का होगा परिचालन लहेरियासराय से
1. गाड़ी संख्या 05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलकर 05.20 बजे दरंभगा, 06.02 बजे सकरी, 07.08 बजे झंझारपुर, 08.06 बजे निर्मली, 08.45 बजे सरायगढ़, 09.43 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए 10.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12.05 बजे खुलकर 12.25 बजे दरंभगा, 13.13 बजे सकरी, 13.49 बजे झंझारपुर, 14.35 बजे निर्मली, 15.05 बजे सरायगढ़, 16.03 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी.

3.गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 20.05 बजे खुलकर 20.23 बजे दरंभगा, 21.04 बजे सकरी, 21.43 बजे झंझारपुर, 22.29 बजे निर्मली, 23.00 बजे सरायगढ़, 23.59 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए मध्य रात्रि 01.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

 

तीन जोड़ी ट्रेनों का होगा परिचालन सहरसा से
1.गाड़ी संख्या 05544 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल सहरसा से 05.15 बजे खुलकर 06.01 बजे सुपौल, 07.00 बजे सरायगढ़, 07.37 बजे निर्मली, 08.23 बजे झंझारपुर, 10.08 बजे सकरी, 11.10 बजे दरभंगा रूकते हुए 11.30 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.

2. गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल सहरसा से 11.10 बजे खुलकर 11.54 बजे सुपौल, 12.50 बजे सरायगढ़, 13.25 बजे निर्मली, 14.18 बजे झंझारपुर, 15.12 बजे सकरी, 16.55 बजे दरभंगा रूकते हुए 17.15 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी।

3. गाड़ी संख्या 05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल – यह डेमू स्पेशल सहरसा से 18.35 बजे खुलकर 19.21 बजे सुपौल, 20.42 बजे सरायगढ़, 21.19 बजे निर्मली, 22.13 बजे झंझारपुर, 22.46 बजे सकरी, 23.30 बजे दरभंगा रूकते हुए 23.55 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन

सभी डेमू स्पेशल लहेरियासराय और सहरसा के बीच अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा, ककरघाटी, बिजुली हाल्ट, तारसराय, शहीद सुरज नारायण सिंह, सकरी, मानीगाछी, मंडन मिश्रा हाल्ट, लोहना रोड, झंझारपुर, मिथिला दीप, तमुरिया, नेमुआ हाल्ट, चिकना, घोघरडीहा, परसा बसुआरी, निर्मली,आसनपुर कुपहा हाल्ट, सरायगढ़, चाँद पिपर हाल्ट, बैजनाथपुर अन्दौली हाल्ट, थरबिटिया, कदमपुरा, सुपौल, सुन्दरपुर हाल्ट, विनायकमा हाल्ट, गढ़ बरूआरी, पंचगछिया, नन्दलाली हाल्ट, सहरसा कचहरी हाल्ट पर रूकेगी

 

 

 

About editor

Check Also

एनआइए ने बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में 11 और लोगों को गिरफ्तार किया

  हावड़ा : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने बंगाल के हावड़ा में पिछले वर्ष मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *