हावड़ा के गोलाबारी थाना अंतर्गत साल्किया स्कूल रोड स्थित एक कारखाने में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई,आग इतनी भयावह थी की आग की लपटें वह काले धुए का अंबार शहर में दूर से ही आकाश में दिखाई देने लगा, आकाश में चारों ओर काले धुए का बादल छाने से लोग हैरान हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही गोलाबारी थाना पुलिस अधिकारीयों ने दमकल अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी, मौके वारदात पर एक-एक कर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंच आग को काबू में किया, वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक जानकारी नहीं है, स्थानीय एक निवासी ने बताया कि कारखाने के ऊपर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था जिसकी चिंगारी नीचे आ गिरी और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी, आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल था, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के साथ लोगों को समझा-बुझाकर घटनास्थल से दूर किया आग के काबू में आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं दमकल अधिकारियों ने बताया कि सर्वप्रथम आग लगने की जानकारी गोलाबारी थाना की ओर से दी गई घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल अधिकारियों ने मुआयना किया और आग को देखते ही देखते तुरंत आधे घंटे के अंदर काबू में कर लिया आप अभी भी सुलग रही है लेकिन हैरानी की कोई बात नहीं है आग पर जल्द ही पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा आग कैसे लगी है इसकी जांच की जाएगी साथी आग बुझाने के लिए कारखाने में किसी तरह का कोई व्यवस्था था या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …