कोलकाता : बांग्लादेश के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले में बल के बहरमपुर सेक्टर अंतर्गत 86वीं वाहिनी की सीमा चौकी शिकारपुर इलाके में एक मैत्री फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आयोजित इस मैत्री फुटबाल मैच का दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) डा अतुल फुलझेले, आइपीएस ने विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर बहरमपुर सेक्टर के डीआइजी राजेश कुमार मिश्रा सहित अन्य उच्च अधिकारी समेत बड़ी संख्या में आस- पास के गांव के लोग मैच देखने के लिए उपस्थित रहे। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से ब्रिगेडियर मोहिउद्दीन मोहम्मद जाबेद, पीएससी, डायरेक्टर मोहम्मद अरीफुल हक़ समेत 14 लोगों का प्रतिनिधिमंडल मैच के साक्षी बने। अधिकारियों ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों के बीच खेले गए 90 मिनट के इस मैच में बीएसएफ की टीम ने बीजीबी (बार्डर गार्ड बांग्लादेश) को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने इस मैच का लुत्फ उठाया। मैच से पहले शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। एक बयान में बताया गया कि दोनों देशों के लोगों ने मैत्री फुटबाल मैच की सराहना की तथा इस तरह के आयोजन को भविष्य में भी जारी रखने की मांग की। मैच के अंत में बीएसएफ आइजी डा फुलझेले ने सच्ची खेल भावना का परिचय देने के लिए दोनों टीमों के खिलाडिय़ों की सराहना की। इस मौके पर करीमपुर के विधायक बिमलेन्दु सिंह राय समेत जिला परिषद के सदस्य, आस-पास के ग्रामों के प्रधान, स्थानीय पुलिस व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ और बीजीबी के बीच हमेशा से ही सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …