मधुबनी : हर साल शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के सम्मान में देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चे से लेकर युवा वर्ग हर कोई अपने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों यानी गुरुजी से आशीर्वाद लेते हैं। इसी क्रम में मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड अंतर्गत भगवतीपुर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के बच्चों ने खास अंदाज में शिक्षक दिवस का जश्न मनाया। बच्चों ने इस मौके पर अपनी क्लास टीचर व प्रिय शिक्षिका सारिका झा के सम्मान में केक का इंतजाम कर उनसे केक कटवाया और इसका जश्न मनाया। इस दौरान सभी बच्चों ने अपनी शिक्षिका के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिए। इस दौरान कई बच्चों ने शिक्षिका को सम्मान स्वरूप कलम भी उपहार के रूप में भेंट किए। वहीं, इस यादगार क्षण को संजोकर रखने के लिए बच्चों ने शिक्षिका के साथ तस्वीर भी खिंचवाई, जिसमें सभी बच्चे प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे हैं। इसी तरह अन्य क्लास के बच्चों ने भी अपने- अपने शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस का जश्न मनाया। बता दें कि हर साल पांच सितंबर को शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस का पालन किया जाता है।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …
Baat Hindustan Ki Online News Portal