कोलकाता, संवाददाता : बीएसएफ की 82वीं बटालियन के जवानों ने बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक बार फिर मानव बालों की तस्करी को नाकाम करते हुए 21 किलोग्राम बाल जब्त किए हैं, जिन्हें तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की सीमा चौकी पत्थरघाटा इलाके से जवानों ने इसे उस वक्त जब्त किया जब मध्यरात्रि के समय तस्कर इसे सीमा पार कराने की फिराक में थे। जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर तस्कर मानव बाल से भरे पांच बोरे को छोड़कर अंधेरे और झाडिय़ों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। बोरे से 21 किलोग्राम मानव बाल मिले। बीएसएफ ने जब्त बाल को कस्टम कार्यालय तेहट को सौंप दिया है। इधर, इस सफलता पर 82वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण संभव हो सका है। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि वे अपने इलाके से किसी प्रकार की तस्करी नहीं होने देंगे। बता दें कि इस वाहिनी के जवानों ने इससे पहले दो सितंबर को हृृदयपुर सीमा चौकी इलाके से 16 किलोग्राम मानव बाल जब्त किए थे। उससे पहले 24 जुलाई को भी हृृदयपुर इलाके से 25 किलोग्राम मानव बाल जब्त किए थे, जिन्हें तस्करी कर रात के अंधेरे में बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में विग व्यापार में उपयोग के लिए बाल की अत्याधिक मांग है। इसलिए तस्कर आए दिन इस सीमा से होकर तस्करी की कोशिश करते है। बता दें कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के जवानों ने पिछले करीब डेढ़ साल में बांग्लादेश में तस्करी के दौरान लगभग 500 किलोग्राम मानव बाल जब्त किए हैं।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …
Baat Hindustan Ki Online News Portal