कोलकाता, विशेष संवाददाता : थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कोलकाता में सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय का दौरा कर सुरक्षा व परिचालन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। मई में सेना प्रमुख बनने के बाद पहली बार कोलकाता के दौरे पर आए जनरल पांडे ने फोर्ट विलियम स्थित कमान मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सेना प्रमुख को मौजूदा सुरक्षा स्थिति व तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के बाद सेना प्रमुख ने अधिकारियों व जवानों के साथ भी बातचीत की और इसी जज्बे व समर्पण के साथ काम करते रहने को प्रेरित किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर लेफ्टिनेंट जनरल कलिता व अन्य अधिकारियों ने सेना प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया। बता दें कि जनरल पांडे ने एक मई को सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली थी। उससे पहले उन्होंने जून 2021 से फरवरी 2022 तक पूर्वी कमान के प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाली थी, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। पूर्वी कमान पर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टरों में चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा का दायित्व है।
Check Also
मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत
मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …
Baat Hindustan Ki Online News Portal