हावड़ा, संवाददाता : हावड़ा के शरत सदन हाल में बांग्ला फिल्म के प्रसिद्ध गीतकार दिवंगत पुलक बंद्योपाध्याय की स्मृति में एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आरोही के आयन बनर्जी और परेश मुखर्जी की ओर से किया गया था। इस दौरान राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय, विधायक नंदिता चौधरी, हावड़ा नगर निगम के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती, वाइस चेरयमैन सैकत चौधरी, विधायक कल्याण घोष, विधायक गौतम चौधरी सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दिवंगत गीतकार की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस मौके पर उपस्थित कई कलाकारों ने उनके द्वारा लिखीत गीतों को गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वहीं मंत्री अरूप राय ने कहा कि बांग्ला संगीत सिनेमा की दुनिया में पुलक बंधोपाध्याय की भूमिका महत्वपूर्व रही है। उन्होंने कहा कि वह बेहद दक्ष गीतकार थे, उनके लिखे हुए गीत हमारे यादों में हमेशा जीवित रहेगा। वहीं विधायक नंदिता चौधरी ने पुलक बंद्योपाध्याय की याद में इस तरह के सफल कार्यक्रम का आयोजन करने पर खुशी जाहिर करते हुए आयन बनर्जी को इसके लिए बधाई दी।
Check Also
मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी
मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया। …