हावड़ा, संवाददाता : भारत माँ के लाल व भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री का 118वां जन्मदिन रविवार, 2 अक्टूबर को हावड़ा के सलकिया में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। नेताजी सुभाष जन कल्याण मंच की तरफ हर वर्ष की भांति संगठन के सभापति अभय कुमार झा के नेतृत्व में नंदी बागान मोड़ पर आयोजित जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जहां शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिक्षक व समाजसेवी अशोक सोनकर, समाजसेवी संजीव झा, रोहित साव, राकेश जायसवाल, रोहित सिंह, शंकर गुप्ता, नन्दलाल गुप्ता, अवधेश ठाकुर समेत समाज के अन्य विशिष्ट लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शिक्षक अशोक सोनकर ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और देश में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं, संस्था के सभापति अभय कुमार झा ने कहा कि आज के नेताओं को शास्त्री जी के मार्ग पर चलना चाहिए। यदि हमारे देश के नेता लालबहादुर शास्त्री के आदर्श पर चले तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई भी रोक नही सकता है। जय जवान जय किसान भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …