हावड़ा, संवाददाता : डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतरी भाजपा की बस्ती विकास शाखा की टीम। उत्तर हावड़ा टीम की ओर से विवेक शंकर, ध्रुव अग्रहरी, सुधीर सिंह, ललित मेहता दीपक राय व झुग्गी विकास सदस्य फकीर बागान क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में लोगों को जागरूक करने के लिए उतरे।

वे पार्टी के झंडे और ब्लीचिंग पाउडर से लोगों को जागरूक करने के अलावा पूरे इलाके में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया गया। उनकी शिकायत है कि हावड़ा निगम क्षेत्र की ठीक से सफाई नहीं कर रहा है जिसके कारण चारों ओर गंदा कचरा बिखरा हुआ है जिससे लोग बीमार हो रहे है। इसलिए लोगों को खुद को साफ करना होगा और आसपास के क्षेत्र को साफ रखना होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि डेंगू के मच्छरों को फैलने से रोकने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। साथ ही फकीर बागान झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र के सभी लोगों से माइकिंग कर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए कोई काम नहीं कर रही है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए काम करें। इसलिए भाजपा आप सभी से अपील कर रही है कि आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और अगर किसी को कोई बीमारी है तो डॉक्टरों से परामर्श करें।
Baat Hindustan Ki Online News Portal