हावड़ा, संवाददाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा- खड़गपुर खंड में उलबेड़िया स्टेशन के पास गुरुवार देर शाम लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 8:45 बजे उलबेरिया स्टेशन से कुछ ही दूरी पर डोम पाड़ा के नजदीक घटी। इस ह्रदय विदारक हादसे की खबर सामने आते ही कोहराम मच गया। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच बताए जा रहे हैं। इनके नाम अमीनुर मोल्ला, जसिम मोल्ला और शेख नासिरुदीन बताया गया है। सूत्रों की मानें तो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मिडिल लाइन पर जब बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान एक लोकल ट्रेन के अचानक आ जाने से इसकी चपेट में आकर तीन बच्चों की मौके पर ही कटकर मौत हो गई। वहीं एक बच्चा दूर जा गिरा। उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही उलबेरिया थाना पुलिस समेत आरपीएफ व जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है। इस घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि उलबेरिया स्टेशन के नजदीक एक घटना घटी है जो अत्यंत दुखदाई है। इस घटना की जांच की जाएगी।
Check Also
दुर्गापुर में सांताक्लॉज बने मंत्री प्रदीप मजूमदार
DURGAPUR WEST BENGAL दुर्गापुर में सांताक्लॉज बने मंत्री प्रदीप मजूमदार, बच्चों के बीच …
Baat Hindustan Ki Online News Portal