Breaking News

यूनियन बैंक के हावड़ा क्षेत्रीय कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत, रक्तदान शिविर भी आयोजित

हावड़ा, संवाददाता : यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, हावड़ा में शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रमुख समीर कुमार, उप क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार सिंह व क्षेत्रीय सतर्कता अधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हावड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख समीर कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने भ्रष्टाचार के उन्मूलन में सतर्क रहने के महत्व और देश को अखंडता के साथ आत्मनिर्भर बनाने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर, कार्यालय परिसर के सम्मेलन हाल में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

हावड़ा के क्षेत्रीय प्रमुख समीर कुमार इस शिविर में पहले रक्त दाता बने, जिन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुमार ने रक्तदान के प्रति बैंक के सभी कर्मियों को भी प्रेरित किया। उन्होंने आगे अपने वक्तव्य में सभी को समाज से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने के महत्व और तरीकों से अवगत कराया।

उन्होंने बैंक कर्मियों से कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होने और ग्राहक सेवा में सुधार के तरीकों और ग्राहकों को भ्रष्टाचार मुक्त बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंक द्वारा शुरू किए गए कदमों के बारे में शिक्षित करने पर भी जोर दिया। इस दौरान उन्होंने समस्त कर्मचारियों के साथ भ्रष्टाचार को मिटाने और कानूनों का पालन करने की शपथ भी ली।

About editor

Check Also

मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी

मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ  लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया।  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *