हावड़ा, संवाददाता : बंगाल में अवैध नोटों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब पुलिस ने राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा के शिवपुर इलाके में एक कार से नकद करीब 2.20 करोड़ रुपये की बरामदगी की है। बड़ी संख्या में नोटों के बंडलों को गाड़ी में छिपा कर रखा गया था। इसके साथ ही कार से सोने, चांदी और हीरे के भारी मात्रा में गहने भी बरामद किये गये हैं। सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शिवपुर थाने के साथ मिलकर एक खुफिया सूचना के आधार पर रविवार तड़के छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया कि शिवपुर में एक आवास के सामने खड़ी सुजुकी कार से यह नकदी और जेवरात बरामद हुई। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं, इतनी बड़ी मात्रा में नकदी व जेवरात की बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया।
धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिवपुर निवासी शैलेश पांडा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। इसी मामले की जांच के सिलसिले में सुबह कोलकाता और हावड़ा पुलिस ने शिवपुर में आरोपित के घर पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, घर पर कोई नहीं था। आरोपित व्यक्ति की कार घर के सामने खड़ी थी। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके अंदर मौजूद नोटों के बंडल देखकर सभी के होश उड़ गए। नोटों की गिनती में 2.20 करोड़ रुपये बरामद हुए। इन नोटों व जेवरात को कार में किस उद्देश्य से और कहां ले जाने के लिए रखा गया था फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में आरोपित शैलेश पांडा के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी समेत कई आरोप हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि इसके पहले शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के फ्लैट से जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 52 करोड़ रुपये की नकदी जब्त किया था।इसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था।