हावड़ा, संवाददाता : पटना के पास नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में ट्रेन की बोगी में चढ़कर दो महिला यात्रियों के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाशों ने एक महिला का चेन छीन लिया जबकि एक का बैग छीन कर फरार हो गया। हावड़ा जीआरपी में पीड़ित महिला ने रविवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी सूत्रों के अनुसार, क्योंकि मामला दानापुर डिवीजन का है इसीलिए शिकायत मिलने के बाद इसे आगे की कार्रवाई के लिए वहां फारवर्ड कर दिया गया है। महिला की शिकायत है कि हथियारबंद लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इधर, इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है। अगर इतनी बड़ी डकैती होती तो उन्हें अब तक खबर मिल जाती। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पता कर रहे हैं।
Check Also
दुष्कर्म के लगातार कई मामला से लोग हुए चिंतित, सभ्य समाज की जिम्मेदारी किसकी?
जाहिद अनवर राजु *दरभंगा*–दरभंगा में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले लगातार सामने …