कोलकाता, संवाददाता : सेना की पूर्वी कमान अंतर्गत रेड शील्ड डिवीजन के सैनिकों ने बहादुरी का परिचय देते हुए असम के धेमाजी जिले के रायंग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 515 पर अचानक एक यात्री वाहन (वैन) में आग लगने के बाद अपनी जान पर खेलकर उसमें सवार सभी छह नागरिकों को मौत के मुंह से बचा लिया। इसमें पांच यात्रियों के अलावा चालक शामिल हैं।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हाल में हुई इस घटना में रेड शील्ड ईगल्स की टीम द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया के चलते नागरिकों को जलते वाहन से निकाला जा सका और आग पर काबू पाया गया, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आग से दहशत व सदमे में आए यात्रियों को सुरक्षित निकालकर जवानों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई। साथ ही सेना ने इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरुद्ध यातायात सेवा को भी तुरंत सामान्य स्थिति में बहाल कर दिया। सेना की ओर से एक बयान में कहा गया कि टीम की त्वरित प्रतिक्रिया ने राष्ट्र निर्माण और लोगों की सहायता में भारतीय सेना के कार्यों व जज्बे के प्रति स्थानीय लोगों का विश्वास और बढ़ाने में मदद की है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal