हावड़ा, संवाददाता : सम्पूर्ण सेवा संघ, बानिपुर सांकराईल, हावड़ा द्वारा शनिवार को मां भवन प्रांगण में छठव्रतियों के लिए साड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दर्जनों छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया।

लोक आस्था का महापर्व छठ से ओतप्रोत गीत व भजन के बीच यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अमिताभ दत्त, सांकराईल थाने के ओसी विश्वजीत बंद्योपाध्याय, जेपी शर्मा, कन्हैया जी शर्मा, जयराम प्रसाद, दयाराम जी, अध्यक्ष बलेश्वर ठाकुर, ललित शर्मा, प्रेम प्रकाश ठाकुर व अन्य उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सागरिका द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।

Baat Hindustan Ki Online News Portal