हावड़ा, संवाददाता : हावड़ा के दासनगर के बालीटिकुड़ी में शनिवार को बजरंग सेवा समिति के तत्वावधान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

विद्वान पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ संगीतमय सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का दिनभर पाठ किया। इसके बाद हवन व आरती की गई। इस आयोजन में इलाके में रहने वाले बड़ी संख्या में हिंदी भाषा-भाषी व बंगाली समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।आरती के बाद सैकड़ों लोगों के बीच महाभोग का भी वितरण किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रेसिडेंट राजबहादुर शर्मा, संयुक्त सचिव सीताराम उपाध्याय व प्रकाश शर्मा, मनोज मिश्रा, कमलेश मिश्रा, शंकर मंडल समेत अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा। समिति की तरफ से संयुक्त सचिव प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुंदरकांड पाठ के बाद करीब 800 लोगों में खीर प्रसाद का वितरण किया गया।
सुंदरकांड का पाठ करने वाले पंडितों में आचार्य नवीन झा के अलावा नंदन जी शास्त्री, राजू मिश्रा, गुंजन जी व राधेश्याम जी शामिल रहे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal