हावड़ा, संवाददाता : बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में मार्च, 2021 में होली के दिन एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हुई सामूहिक हत्या (नरसंहार) के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक प्रमुख आरोपित को गुरुवार को बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार किया गया। बिहार से आई एसटीएफ की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर उसे कोना ट्रक टर्मिनल के पास से गिरफ्तार किया। वह यहां छिपकर रह रहा था। एसटीएफ टीम के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। आरोपित का नाम नवीन कुमार झा है। बताया गया कि उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। इधर, उसे पकडऩे के दौरान एसटीएफ के साथ मुठभेड़ भी हुई। आरोपित ने टीम के पहुंचते ही भागने की कोशिश की, जिस दौरान हाथापाई में एसटीएफ का एक एसआइ घायल हो गया। आरोपित ने एसटीएफ जवान की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया। घायल एसआइ अमरेंद्र किशोर को बाद में हावड़ा के एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया। बाद में एसआइ ने बताया कि पकड़ा गया शख्स बिहार के बेनीपट्टी में पांच लोगों की सामूहिक हत्याकांड में नामजद आरोपित है। उसपर 50 हजार का इनाम था। इधर, उसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानी जा रही है। बता दें कि इस सामूहिक हत्याकांड में कई लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
होली के दिन घटना को दिया गया था अंजाम
बता दें कि होली के दिन पिछले साल 29 मार्च को महमदपुर गांव में सामूहिक हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। मृतकों में तीन सगे भाई और एक बीएसएफ का जवान भी शामिल थे, जो होली की छुट्टी में घर आए थे। मृतकों में पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह के तीन पुत्र रणविजय सिंह, अमरेंद्र सिंह व विरेंद्र सिंह के साथ ही उनका भतीजा बीएसएफ जवान राणा प्रताप सिंह एवं रुद्र नारायण दास शामिल थे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal