हावड़ा में अब तक करीब 800 किलो पटाखा बरामद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हावड़ा के डोमजुर थाना क्षेत्र से 400 किलो पटाखे बरामद किए गए। हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचरों शाखा की टीम ने दासनगर इलाके में छापेमारी कर 148 किलो पटाखा बरामद किया।

जबकि सांकराइल से 50 किलो पटाखा बरामद किया गया है। वहीं हावड़ा के जगतबल्लभपुर थाने के पतियाल के मलपारा गांव से करीब 100 किलो पटाखा और पटाखा बनाने के मसाले बरामद किए गए हैं। यहां पटाखों को एक जंगल में छुपाकर रखा गया था। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पटाखा किसी के घर में रखा हुआ था। मौजूदा हालात में पटाखा के साथ लोगों को पकड़ा जा रहा है। यही कारण है कि आरोपी इन्हें जंगलों में ही फेंककर भाग जा रहे हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal