जाहिद अनवर राजु
दरभंगा–उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर दो दिवसीय निशुल्क जांच शिविर सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन डीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया गया जो मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 200 लोगों का ब्लड प्रेशर जांच चिकित्सकों द्वारा किया गया। मौके पर टीम के द्वारा बताया गया कि शराब एवं तंबाकू का सेवन न करें, तेल घी एवं नमक का अत्यधिक सेवन न करें, बिना चिकित्सक सलाह के दवा न ले, अपना वजन नियंत्रण रखें, इसके लिए व्यायाम और योगा नियमित रूप से करें, संतुलित आहार फल और सब्जियों का सेवन करें, समय-समय पर चिकित्सकीय सलाह लेते रहे और नियमित रूप से रक्तचाप की जांच कराएं। इस मौके पर टीम मे डॉ गुलनाज, डॉ अहमद रहमानी, नर्सिंग स्टाफ नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी,आस नारायण, करण कुमार आदि उपस्थित थे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal