Breaking News

पॉलिटेक्निक और मुहल्ले के लोगो के बीच हुई पत्थर बाजी, छावनी में बदला पूरा मोहल्ला

 

जाहिद अनवर राजु

 

*दरभंगा*–कभी मेडिकल के छात्रों का उत्पात तो कभीं पॉलिटेक्निक के छात्रों का उत्पात, ये सिलसिला कुछ कुछ अंतराल पर चलता रहता है। आज फिर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों और मोहल्ले वालों के बीच  जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। छात्रों और मोहल्ले वालों के बीच हुए झड़प में एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए। हंगामा को देखते हुए आस-पास के दुकानदारों ने अपना दुकान बंद कर दिए। बताया जाता है कि मोहल्ला के मकान में किराए पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र रहते हैं, जिसमें लोगों ने छोड़ दिया है। सदर डीएसपी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 6-7 दिन पूर्व कादिराबाद चौक पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र और कुछ मोहल्ले के लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद पॉलिटेक्निक के छात्र वहां बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ पहुंच गए। दूसरे दिन छात्र कादिराबाद चौक के आसपास पहुंच कर विवाद करने वाले स्थानीय लोगों को खोजते रहे। छात्रों के गतिविधि को देखकर मोहल्ला वासी भी एकत्रित हो रहे थे। गुरूवार की सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज के 40-50 छात्र लाठी डंडा से लैस होकर मोहल्ला में कुछ स्थानीय युवकों को ढूंढते हुए उत्पात मचा रहे थे। उसी दौरान छात्रों की नजर एक स्थानीय युवक पर पड़ी और छात्रों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट होता देख मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और छात्रों को खदेड़ने लगे। वहीं सरकारी बस स्टैंड के समीप पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र समझकर एक युवक को मोहल्ले वासियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि मारपीट में उसका सिर हट गया। जिस मकान में छात्र रहते हैं। वहां जमकर उत्पात मचाया। घटना की सूचना पर पाल 112 की टीम पहुंची कुछ देर बाद थानाध्यक्ष मदन प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे। आक्रोशित मोहल्ले वासियों को पुलिस ने शांत कराया घटना की गंभीरता को देखते हुए। मुख्यालय डीएसपी बृजु पासवान, लहेरियासराय, नगर, सदर थाना, मब्बी ओपी कोतवाली ओपी की पुलिस के अलावा सीआईएटी के जवान व वज्र वाहन की टीम पहुंच कर दोनों तरफ से लोगों को को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस मोहल्ला में लगातार गश्ती कर रही है।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *