जाहिद अनवर राजु
*दरभंगा*–डुप्लीकेट समान की बिक्री को लेकर लगातार प्रशासन की नकेल कस्ती जा रही है। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित बाबा हैंडलूम एवं सिद्धि होजरी में स्पार्की कंपनी का डुप्लीकेट जींस पैंट बेचने की शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को की थी। मामले में पुलिस ने दुकानदार ओमप्रकाश और मनोज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके विरुद्ध कंपनी के मैनेजमेंट डायरेक्टर, दिल्ली गीता कॉलनी के रहने वाले परविंदर सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने बताया कि 86 पीस कॉपीराइट किया हुआ डुप्लीकेट स्पार्की का जींस-पैंट बरामद भी हुआ है। गौरतलब हो की ऐसे कई दुकान है जिसपर कंपनी की नजर बनी हुई है और उसपर भी शीघ्र कारवाई की बात कही जा रही है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal