Sonu jha
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भाजपा शासित त्रिपुरा टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनने के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर हो रही राजनीति पर गहरी नाराजगी जताई है। इस मुद्दे पर पहली बार मुंह खोलते हुए सौरव ने कहा कि
हर चीज में राजनीति घसीटना ठीक नहीं है। उन्होंने सवाल किया- मैं जो कुछ भी करता हूं उसमें राजनीति क्यों घसीटी जाती है?
दरअसल, ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद सौरव के भाजपा से नजदीकियां बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
कोलकाता के बेहला स्थित अपने घर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, मुझे त्रिपुरा के पर्यटन को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन मेरा सवाल है कि हर चीज में राजनीति क्यों घसीटी जाती है? उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन गुजरात के लिए, शाहरुख खान कोलकाता के लिए, सचिन केरल के लिए, ऋषभ पंत उत्तराखंड के लिए, महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम कर रहे।
फिर मेरे मामले में राजनीति क्यों? किसी से बात या मुलाकात नहीं कर सकते? क्या यह सब राजनीतिक है?