Breaking News

हायाघाट विधायक डॉ० रामचन्द्र प्रसाद ने सिरनियां से घरारी पथ अंतर्गत आरसीसी पुल एवं सड़क निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

 

जाहिद अनवर राजु

 

*दरभंगा*–हायाघाट विधायक डॉ० रामचन्द्र प्रसाद ने हायाघाट प्रखंड अन्तर्गत 1 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत सिरनियां से घरारी पथ में घरारी ग्राम में 6 करोड़ 52 लाख रुपये के लागत का आरसीसी पूल एवं 94.20 मीटर लम्बी सड़क का सैकड़ों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ शिलान्यास किया था जिसमे ग्रामीणों के द्वारा पूल निर्माण में  भारी अनियमितता की सूचना मिलते ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्हें पूल निर्माण में प्रयोग हो रही रेत एवं गिट्टी में की गुणवत्ता सही नही मिला। जिसको लेकर विधायक ने काफी आक्रोश जताते हुए तत्काल विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर गिट्टी एवं रेत को हटाकर अच्छे क्वालिटी के गिट्टी एवं रेत से पूल निर्माण कराने का निर्देश दिया। साथ ही विधायक ने कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता पूर्ण पूल निर्माण कराने का भी हिदायत दिया, जिसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने अविलंब गिट्टी एवं रेत को हटाकर अच्छे क्वालिटी के मटेरियल से पूल निर्माण कराने का आश्वासन दिया। वही मौके पर विधायक ने कहा कि सिरनियां से घरारी पथ में घरारी ग्राम जाने का कोई सड़क नही था जिसके कारण घरारी ग्राम के लोग बाढ़ एवं बरसात के दिनों में नदी के उस पार अपने गांव नही जा पाते थे। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों को झेलना पड़ता था। इस वजह से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरसीसी पुल एवं सड़क का निर्माण किया जा रहा है ताकि बाढ़ एवं बरसात के दिनों में भी गांव जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय विधायक के अथक प्रयास का परिणाम है कि आज सिरनियां से घरारी पथ का निर्माण एवं आरसीसी पुल का निर्माण सम्भव हो पाया है क्योंकि इससे पूर्व बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोई भी जनप्रतिनिधि जहाँ जाने से भी कतराते थे। वही भाजपा विधायक हर गाँव गली का दौरा कर वहाँ की स्थानीय समस्याओं को जानते है तथा उसके निदान हेतु हर सम्भव प्रयास करते है। वही मौके पर वार्ड पार्षद राजेश साह, सत्रोहन यादव, कमरे आलम, सीताराम यादव, शत्रुघ्न यादव, राम संयोग यादव, डोमन यादव व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *