हावड़ा जगतबल्लवपुर पतीहाल के मालापारा इलाके से काफी मात्रा में पटाखे व पटाखे बनाने के मसाले बरामद किए गए। कुछ दिनों पहले यहां के जंगल से भारी संख्या में पटाखे बरामद किए गए थे और दोबारा फिर से एक ही स्थान से काफी संख्या में पटाखे बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है ।

पुलिस का अनुमान है कि एगरा और बजबज की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे जप्त कर रही है और कईयों को गिरफ्तार किया गया है,

इसी कारण बचने के लिए कोई जो इस इलाके में पटाखे का अवैध कारोबार करता है वह रात के अंधेरे का फायदा लेते हुए जंगलों में पटाखे व पटाखे बनाने के मसाले फेंक कर चले जा रहे हैं। पूरी घटना की जांच हावड़ा जगतबल्लवपुर थाना पुलिस कर रही है अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
Baat Hindustan Ki Online News Portal