Breaking News

हावड़ा के जगतबल्लवपुर इलाके से काफी मात्रा में फिर से पटाखे बरामद किए गए।

हावड़ा जगतबल्लवपुर  पतीहाल के मालापारा इलाके से काफी मात्रा में पटाखे व पटाखे बनाने के मसाले बरामद किए गए। कुछ दिनों पहले यहां के जंगल से भारी संख्या में पटाखे बरामद किए गए थे और दोबारा फिर से एक ही स्थान से काफी संख्या में पटाखे बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है ।
पुलिस का अनुमान है कि एगरा और बजबज की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे  जप्त कर रही है और कईयों को गिरफ्तार किया गया है,
इसी कारण बचने के लिए कोई जो इस इलाके में पटाखे का अवैध कारोबार करता है वह रात के अंधेरे का फायदा लेते हुए जंगलों में पटाखे व पटाखे बनाने के मसाले फेंक कर चले जा रहे हैं। पूरी घटना की जांच हावड़ा जगतबल्लवपुर थाना पुलिस कर रही है अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है

About editor

Check Also

क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा

    जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *