गुरुग्राम के पॉश इलाके में युवती के साथ अश्लील हरकत के बाद अपहरण का प्रयास पिड़िता की शिकायत पर सिविल लाईन थाने में मामला दर्ज।
वारदात कल देर शाम सिविल लाईन थाना इलाके की है जहाँ पीड़िता अपने योगा टीचर के साथ योगा क्लास करने के लिए आई थी
की तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे 3 बदमाश ने पीड़िता का रास्ता रोक उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ कर उसको जबरन गाड़ी में घसीटने की कोशिश करने लगे
पीड़िता द्वारा जोर जोर से शोर मचाने और योगा टीचर द्वारा विरोध करने के बाद गाड़ी सवार बदमाश लड़की को मौके पर छोड़ फरार हो गए
बहरहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा-323,354ए,354डी,365,506,511,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal