हावड़ा नगर निगम शहर के फेड़ी वालों के साथ खड़ी है, हावड़ा नगर निगम के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की व इसकी रूपरेखा को अंतिम रूप दिये जाने की बात बताई। आज निगम में हुए बैठक में इससे संबंधित खाका तैयार किया गया ,वैसे यह काम जून महीने से शुरू की जाएगी ।हावड़ा निगम के 4 विधानसभा क्षेत्रों में फेड़ी वालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना बनाई गई है, राज्य की मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो फेड़ी वाले कमजोर हैं जिन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है उनकी एक तालिका इलाके के विधायक के साथ विचार विमर्श कर तैयार की जाएगी और न्यूनतम शर्तों के साथ चुने गए सभी फेरी वालों को 10 हजार रुपए का ऋण दिया जाएगा ,ताकि अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चला सके।

Baat Hindustan Ki Online News Portal