अमित गुप्ता
हुगली. आदिवासी व्यक्ति बाबूलाल मंडी (40) की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने आरोप के आधार पर गिरफ्तार किया है. यह घटना पांडुआ थाना अंतर्गत बैंचीग्राम इलाके की है. इस घटना में सुभाष चटर्जी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो एक हार्डवेयर दुकान का मालिक है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैंचीग्राम के जीटी रोड इलाके में एक हार्डवेयर दुकान का गोडाउन है. उसी गोडाउन में शराबियों का एक अड्डा जमा था. शराब पीकर लोगों को आपस में मारपीट किए. इस घटना में बाबूलाल जख्मी हो गया. उसे घायल अवस्था में पहले पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया गया, वहां उसके नाज़ुक अवस्था को देखते हुए चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में तबादला कर दिया गया, जहां चिकित्सा के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई. बाबूलाल के भतीजा सुभाष मंडी और उसकी पत्नी सोमवारी मंडी का कहना है कि गोडाउन में बाबूलाल जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ है, ऐसा खबर पाकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने छानबीन करते हुए पाया कि गोडाउन में चार पांच लोग मिलकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान यह घटना हुई. पुलिस ने इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.