शिवपुर विधानसभा केंद्र के विधायक व राज्य के मंत्री मनोज तिवारी के नाम से हावड़ा नगर निगम गेट के बाहर पोस्टर लगाए गए। हावड़ा नगर निगम गेट के बाहर इस तरह की दो पोस्टर बैनर देखने को मिले हैं जिसमें लिखा है शिवपुर केंद्र के विधायक की गैर कानूनी कार्यों के प्राइज का लिस्ट। इस पोस्टर के नीचे लिखा हुआ है हावड़ा जिला गंनतांत्रिक नागरिक वृंद । इस बैनर में एक-एक कर तालिका दी हुई है जिसमें लिखा हुआ है।
घर से बेदखल करने के लिए 10 लाख रुपए, जमीन बेदखल करने के लिए 30 लाख रुपए गैर कानूनी तरीके से घर बनाने के लिए 10 लाख और ₹50 रुपए देने से प्रेमिका को उसके घर से उठाकर लाया जाएगा। यह बैनर किसने लगाई है यह भी पता नहीं चला है हावड़ा कॉरपोरेशन के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि कौन और कब या पोस्टर लगाकर गया है इसकी जानकारी नहीं है जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों बैनर को खोल कर हटा दिया।