हुगली:बीजेपी हुगली सांगठनिक जिला कार्यालय में जम्मू कश्मीर के पूर्व डेप्युटी मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने केन्द्र सरकार के नौ वर्ष की पूर्ति पर सरकार की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने ने बताया की बीजेपी के लिए पहले राष्ट्र है, उसके बाद दल है. यूक्रेन रूस के बीच युद्ध में 23 हजार भारतीय को वहा से सुरक्षित वतन वापस लाया.योगा को 189 देशों ने सराहा है. कोरोना महामारी के समय 80 करोड़ लोगो पीएमजीकेआई के तहत मुफ़्त अनाज और नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन दिया गया. ट्रेन की गति सीमा बढ़ी है. रेल और राष्ट्रीय मार्गो मे तेज़ी से विकास हुआ है. जी 20 सम्मेलन के दौरान अतिथियों ने कश्मीर को देखा और जाना है ,कश्मीर हमारा है. बीजेपी के विकास कार्यों से विरोधियों में घबराहट शुरू हो गईं हैं और एकजुट होने की तैयारी कर रहें हैं. वही सांसद लॉकेट चटर्जी ने सांसदीय क्षेत्र मे विकास कार्य किया है.बीजेपी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर कार्य करती है. विकास योजनाओ में दल और सम्प्रदाय बीजेपी नही देखती है. केन्द्रीय सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर एक भारतीय को मिलेगा. नदियों को जोड़ने का प्रयास ज़ारी है.इस दौरान उन्होंने ने बैंडेल स्टेशन एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को देखा और वहा हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण भी किया एंव केंद्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया.इस अवसर पर सांसद लॉकेट चटर्जी,बीजेपी हुगली सांगठनिक जिला अध्यक्ष तुषार मजूमदार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।