Breaking News

60 : 40 स्थानीय नियोजन नीति के खिलाफ आज बुलाये गए झारखण्ड बंद

 

दुमका : हेमंत सरकार के 60 : 40 स्थानीय नियोजन नीति के खिलाफ आज बुलाये गए झारखण्ड बंद के समर्थन में छात्र समन्वय समिति के नेतृत्व में आदिवासी मूलवासी छात्र एवं विभिन्न संगठन सड़कों पर उतर गए। बंद समर्थकों ने आज दुमका के फूलों झानो चौक सहित दुधानी, अम्बेडकर चौक पर नाकेबंदी कर दी है। बंद समर्थकों ने आवागमन  ठप कर दिया। वाहनों का लंम्बी कतारे लग गई। आज दुमका शहर के तमाम दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। छात्रों ने सुबह से ही झारखंड बंद का समर्थन करते हुए सड़क पर वाहनों के आवाजाही को रोक दिया है।60-40 नियोजन नीति को लेकर 48 घण्टे के बंद का आह्वाहन किया गया है। छात्र समन्वय समिति ने कहा कि इतने चरणबद्ध आंदोलन के बाद भी सरकार अब तक कोई पहल नियोजन नीति को लेकर नही कर रही है। आने वाले समय मे और बड़ी नाकेबन्दी अनिश्चितकालीन की जायेगी । इस विषय पर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक चुप है।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *