कोलकाता : बीएसएफ जवानों ने मालदा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर 3,88,500 रुपये के जाली भारतीय नोट जब्त किए हैं, जिसकी बांग्लादेश से भारत में तस्करी की जा रही थी। रविवार को एक बयान में बताया गया कि बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की सीमा चौकी दौलतपुर इलाके से 115वीं वाहिनी के जवानों ने एक पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इसे जब्त किया। जब्त सभी नोट 500 के हैं। शनिवार देर रात तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर इसकी तस्करी की फिराक में था। जवानों को देख तारबंदी के दोनों तरफ मौजूद तस्कर भाग निकला। तलाशी में तारबंदी के पास से एक पैकेट मिला, जिसमें 500 के कुल 777 जाली नोट मिले।
अधिकारियों का कहना है कि बांगलादेश की तरफ से तारबंदी के उपर से पैकेट को फेंका गया था।
जब्त जाली नोटों को आगे की कार्रवाई के लिये वैष्णवनगर थाने को सौंप दिया गया है। इधर, 115वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने बताया कि तस्कर खराब मौसम का फायदा उठाकर सीमा पर लगे तारबंदी के ऊपर से विभिन्न प्रकार के हल्के प्रतिबंधित सामान को फेंककर तस्करी की कोशिश करते हैं, लेकिन सतर्क जवान उनके मंसूबों को लगातार नाकाम कर रहे हैं।