कोलकाता. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना के बाद खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बाहनागा बाजार स्टेशन पर पटरी मरम्मत और रख-रखाव का काम अभी भी जारी है. इस बाबत दक्षिण पूर्व रेलवे ने 15 जून को 26 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है.15 जून को रद्द की गयी ट्रेनों के नाम-
18044, भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
18038, जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
08032, भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल
18022, खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
08416, पुरी-जालेश्वर मेमू स्पेशल
08412, भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल
03230, पटना-पुरी स्पेशल
08411, बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल
08031, बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल
18043, हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस
08415, जालेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल
18021, खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
22603, खड़गपुर-विलुपुरम एक्सप्रेस
18037, खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस
18045, शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
18409, शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
22874, विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस
12896, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
20832, संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस
18410, पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
22808, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी एक्सप्रेस
18046, हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
22888, बेंगलुरु-हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस
12881, शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस
07047, डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद स्पेशल
08011, भंजपुर-पुरी स्पेशल