– तीन लाख रुपये के जाली नोट भी बरामद
– सीआइडी के स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने छापेमारी कर किया भंडाफोड़
कोलकाता : बंगाल के हावड़ा जिले के बाउरिया थाना क्षेत्र में एक घर पर जाली नोट छापने का कारखाना पकड़ा गया है। राज्य सीआइडी के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में एसओजी ने दो लोगों शेख समीर (19) और शेख आरिफ (22) को गिरफ्तार किया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनके पास से तीन लाख रुपये के जाली नोट भी बरामद किए गए हैं। जब्त सभी नोट 500 रुपये के हैं। अधिकारी के अनुसार, एक खुफिया सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को बाउरिया बस स्टैंड के पास से शनिवार शाम में हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर जाली नोट बरामद हुए। इन्हें स्थानीय थाने में ले जाकर गहन पूछताछ की गई तो शेख समीर ने जांच अधिकारियों को बताया कि वह अपने घर पर ही जाली नोट छापता है। तब बाउरिया थाना क्षेत्र में स्थित उसके घर पर छापा मारा गया।
वहां से लैपटाप, प्रिंटर, स्कैनर और लेमिनेशन मशीन समेत जाली नोट छापने में इस्तेमाल अन्य सामग्री जब्त किया गया।
सीआइडी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।सीआइडी पता लगा रही है कि इस धंधे में और कौन- कौन लोग शामिल हैं और कहां- कहां ये लोग जाली नोटों को खपा रहे थे।