संघमित्रा सक्सेना,
कोलकाता: कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सराहनीय कार्य में से एक है बाजे कदम तल्ला गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन। काशी के तर्ज पर यहां आरती की आयोजन की गई है। KMC के मुख्य प्रशासक फिरहाद हकीम तथा एम एम आई सी तारक सिंह एवं देवाशीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों के सहियोग से बाजे कदम तल्ला गंगा घाट पर गंगा आरती की शुरुवात हो चुकी है।

रथयात्रा के महान पर्व पर आज बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मां गंगा के भव्य आरती की गई। आपको बतादे की कोलकाता में हो रही इस आरती में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। रथ यात्रा के दौरान इस कार्यक्रम में सामिल होने के लिए भक्तों का भीड़ देखते ही बनता था। सत्ता में ४ वार आने के बाद यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक अनोखा पहल हैं जिसे बंगलवासियों ने खूब सराहा है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal