Breaking News

रंगापारा रेलवे सुरक्षा बलों ने एक महीने में नशिले पदार्थ व मादक द्रव्य के साथ जुर्माना बतौर पर 23800रुपया वसुला

जे के झा

जिला शोणितपुर/ असम/20जुन। आज रंगापारा रेलवे आर पी एफ इंस्पेक्टर अधिकारी एस ए खान ने कुल एक महीने तक के-विभीन्न प्रकार के मामले में,बृहद कामयाबी हासिल की। प्राप्त जानकारी अनुसार-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मालीगांव गौहाटी एन एफ रेलवे के,श्री अरुल ज्योथी के डायरेक्शन में,और रंगापारा रेलवे आर पी एफ इंस्पेक्टर एस ए खान के नेतृत्व में, रेलवे एक्ट अधिनियम तहत-विभीन्न नियम व निर्देशावली इत्यादि नियम उलंघन कारीयो के उपर,कुल 54मामला दर्ज किया गया है जो वर्तमान समय तेजपुर कोर्ट में याचिका दाखिल किया गया है। इसके अलावे स्मोकिंग पर जुर्माना 2000 रूपए, गंदगी फैलाने वालो पर-21800रुपये वसुला गया है। रेलवे यात्रीवाही ट्रेन से दो कार्टूनअबैध अरुणाचली सराब जो बजार मुल्य प्रायः9040रुपये, इसके अलावे 102वोतल जब्त जो बाजार मुल्य 6830रुपये का बताया गया है,और उक्त अबैध अरुणाचली सराब को रंगापारा आवकारी विभाग को सौंप दिया गया। इसके अलावे लापता मामले में एस एस बी 61बटालीयन के जवान,जो पोस्टिंग था बलेमु भैरव कुंड आसाम में-जो उन्हें मानसिक ग्रस्त रूप में, रंगापारा एक नं प्लेट फार्म से रेस्क्यू कर-एस एस बी 61को सौंप दिया गया।

 

आये दिन रंगापारा रेलवे फाटक पर दुर्घटना मामला को लेकर-रेलवे फाटक संख्या RT-1/RM71/RM-116, इत्यादि इन तीनों फाटक पर जागरूकता अभियान चलाया गया, साथ ही समय समय पर रेलवे प्लैटफॉर्म पर मानव तस्करी को लेकर बृहद तौर पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया।हाल ही में रंगापारा रेलवे सुरक्षा बलों ने शुत्रो द्वारा ओदालगुरी रेलवे प्लैटफॉर्म पर से-कुल 76 कीलो,400ग्राम गांजा बरामद कर, रंगापारा जि आर पी पुलिस को सौंप दिया,जीसका बाजार मूल्य सात लाख चौसठ हजार रूपए बताया गया है। रेलवे ट्रैक पर लोहे का लगे हुए इ आर सी कुल 55पीस चोरी मामले को लेकर वर्तमान समय 02/2023US-3a/ARP(UP)ACTतहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन रंगापारा रेलवे सुरक्षा बलों ने लोहे का कुल 55 पीस ERC को पुराने मिसामारी कवाडी दुकान से बरामद कर ली है,वर्तमान समय कवाडी दुकानदार फरार बताया गया है।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *