संघमित्रा सक्सेना,
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्कॉन मंदिर में पारंपरिक रथयात्रा की शुभारंभ की। बता दे कि मंगलवार देशभर में रथयात्रा निकाली जा रही है। ओडिशा के साथ साथ बंगाल में भी यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं।
जिसकी झलक कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर में देखने को मिल रही हैं। सफेद और नारंगी रंग के साड़ी में सीएम पवित्र रथयात्रा की शुरुवाती नियमों का पालन करती नजर आ राही हैं।
बेलपत्र और शांति जल छिड़ककर उन्होंने राज्य में शांति के वातावरण को कायम रखने की कामना की । उनके साथ संसद नुसरत एवं सांसद तथा अभिनेत्री मिमी भी इस दौरान मौजूद थी। इसके अलावा ममता बैनर्जी की भाभी काजोरी बैनर्जी भी रथपुजा में शामिल हुई।