धर्मवीर कुमार सिंह,
कोलकाता: देश में बेरोजगारी बढ़ी है पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में दरबदर भटक रहे हैं वहीं कई लोग ओला, उबर , रैपीडो और जोमैटो जैसी कंपनिया ज्वाइन कर अपना गुजारा कर रहे हैं । आज कोलकाता के बी बी गांगुली स्ट्रीट स्थित रैपीडो ऑफिस के सामने सैकड़ों चालक एकत्र हो प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने मांग रखा की बंद आईडी को जल्द से जल्द खोला जाए ताकि इस कार्य से जुड़े लोगों का गुजारा चल सके । इसके साथ ही उन लोगों ने मांग रखा की ऑर्डर एक्सेप्ट करने की समय सीमा 5 सेकंड से बढ़ा दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार के जोखिम का सामना ना करना पड़े । आज के समय में ओला ,उबर जैसी कंपनियां आने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन गाड़ी बुक कर सकते हैं ,इससे आपका समय भी बचता है और आप कहीं भी कम समय में अपने गंतव्य स्थान में पहुंच भी जाते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस कार्य से जुड़े लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इस समस्या के समाधान के लिए आज रैपीडो ऑफिस के सामने चालको ने प्रदर्शन किया ।
कोलकाता ओला उबर ऐप कैब ऑपरेटर एंड ड्राइवर यूनियन ( सीआईटीयू ) के असिस्टेंट सेक्रेटरी सुहाग खान ने रैपीडो ऑफिस में ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द इन के मांगों को पूरा करने के लिए मांग कि। नाम न छापने की शर्त पर रैपीडो के कार्यालय से हमारे संवाददाता धर्मवीर कुमार सिंह को बताया कि इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आश्वासन दिया की जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाएगा ।