
वर्धमान: पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुकी है। राज्यभर में सत्तारूढ़ पार्टी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। वहीं विपक्षी दलों ने भी शंखनाद से चुनावी जंग छेड़ दी। टी एम सी और भाजपा एक दूसरे को टक्कर देने के लिए रणनीति बना उस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। इसके तहत बर्दमान जिला अंतर्गत आसनसोल डिविजन के अमृतनगर में भाजपा प्रार्थी के लिए चुनावी प्रचार के लिए पहुंची भाजपा विधायक तथा महिला मोर्चा की संपादक अग्निमित्रा पॉल। साथ ही उन्होंने ने जिला के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक की।

बंगाल मे 8 जुलाई को होनेवाली पंचायत चुनाव में भाजपा से टीएमसी की सीधी लड़ाई है। कई जगह पर बगैर चुनाव लड़े सिर्फ नामांकन पत्र विड्र करने की बात सामने आई है, तृणमूल के खिलाफ। जिसपर गुरुवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने एक मामले पर स्थगितादेश दे दी हैं।

Baat Hindustan Ki Online News Portal