सुंदरम झा
हावड़ा. पंचायत चुनाव को लेकर डोमजूर के उन्सानी में झंडा और बैनर बनाने वाले कारीगरों में खुशी है. ये कारीगर अभी बहुत व्यस्त हैं. ऐसा इसलिए है कि चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने झंडा और बैनर बनाने का आर्डर दिया है और तय समय के अंदर ही इन दलों को झंडा और बैनर तैयार कर दे देना है.
उन्सानी के रहने राजू हलदर लंबे समय से राजनीतिक पार्टियों के झंडे और बैनर बना रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में राष्ट्रीय ध्वज बनाने की मांग अधिक रहती है.
इसी बीच पंचायत चुनाव के अचानक घोषणा के कारण इन पर काम का दवाब बढ़ गया है. राजू ने बताया कि 16 से 18 घंटे तक कारीगर काम कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, भाजपा, माकपा और आइएसएफ ने झंडा और बैनर बनाने का ऑर्डर दिया है.
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द झंडा बनाकर दे दिया जाये. राजू हलदर ने बताया कि उनके काराखाने में फिलहाल 10 कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं. फिर भी काम पूरा नहीं हो रहा है. रात दो बजे तक कारीगर काम कर रहे हैं.