Breaking News

शोणितपुर जीला के असम जातिय परिषद महासभा का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों समर्थक पार्टी में शामिल हुए

 

जे  झा

शोणितपुर/असम : रंगापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धेन्दाई चाय बगान के खेल मैदान में असम जातिय परिषद के भातृ संगठन-जातिय चाय शक्ति शोणितपुर जीला के अधिवेशन में प्रायःचार सौ से अधिक लोगों ने असम जातिय परिषद में अपना योगदान दिया और योगदान कार्यक्रम में विश्वनाथ जिला और शोणितपुर जीला रंगापारा क्षेत्र के लोगों ने-असम जातिय परिषद के सभापति लुरिन ज्योति गोगोई समक्ष पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान उक्त खेल मैदान में चिलचिल्लाती हुइ धुप में दो हजार से अधिक महीला पुरुष तथा नवयुवक सभी उपस्थित हो लुरिन ज्योति का स्वागत किया। मुख्य तौर पर लुरिन ज्योति गोगोई ने कहा -की धेन्दाई चाय बगान नजदीक गाभरु नदी है,और यह नदी भु कटाव से न जाने कितने चाय पौधा को नदी अपने आगोश मे ले लिया है लेकिन वर्तमान सरकार के तेजपुर शांसद तथा रंगापारा क्षेत्र के पुर्व विधायक पल्लव लोचन को भुकटाव को लेकर लोगों ने अवगत कराया लेकिन-भाजपा की ओर से श्रमीको की रोजी रोटी व चाय बगान को कौन देखता है। उन्हें तो सिर्फ वोट से मतलब था वोट मिल जाने के पश्चात बगान श्रमिकों से क्या वास्ता।

 

 

इसके अलावे खसरा प्रस्तुत मामले को लेकर कहा की भाजपा अपने वोट बैंक और ए यु डी एफ का वोट बैंक सुरक्षित करने का नाम है साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के वोट बैंक को सुरक्षित करना।यह खसरा से खिलन्जीया भुमी पुत्र का कोई लाभ नहीं है इससे सिर्फ वर्तमान भाजपा सरकार अपना कार्य सिद्ध किया है। वहीं असम के शिक्षा मंत्री डा रनोज पेगु असम के शिक्षा गुरुओं का दिमाग में बुद्धि की कमी होने के ब्यान को लेकर-लुरीन गोगोई ने बताया कि -भारतिय संस्कृति में भगवान के बाद गुरु को स्थान दिया गया है, इस तरह से ब्यान असम के राजनीति में अरुचिकर है और ऐसा नितीवाचक ब्यान न देने को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से आग्रह जताया ज्योति गोगोई ने। इसके अलावे लुरीन ज्योति गोगोई ने कहा – योगदान सभा को लेकर धेन्दाई चाय बगान मुख्य प्रवेश  गेट पर लगे हुए बैनर पोस्टर को फार दिया बदमाशों ने वो इस लिए बैनर पोस्टर फारे, क्योंकि वे लोग असम जातिय परिषद से डर गये,और यह डर अच्छा है।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *